6 दिसंबर 2024
क्रेडिट: Getty/Reuters
हॉलीवुड की जानी मानी यंग सिंगर Charli XCX को अपनी धुआंधार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. अब सिंगर ने बताया है कि उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है.
32 साल की चार्ली ने बताया कि कॉन्सर्ट और टूर करने का बुरा असर उनके शरीर और दिमाग पर हो रहा है. उन्होंने वैराइटी को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मुझे इमोशनली टूरिंग बहुत मुश्किल लगता है.'
उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करना बेहद पसंद है. लेकिन यही उनके गुस्से और शारीरिक दर्द का कारण भी बन गया है. उन्होंने कहा- मैं स्टेज को खासकर इन दिनों बहुत गुस्से की जगह मानती हूं.
उन्होंने आगे कहा, 'परफॉर्म करते हुए मैंने अपने शरीर को बहुत नुकसान पहुंच लिया है. मैं जब परफॉर्म करती हूं तब बहुत दर्द में होती हूं. मैंने स्टेज पर जो चीजें की हैं उनकी वजह से मुझे गर्दन में नर्व डैमेज हो गया है.'
चार्ली ने हाल ही में अपनी एल्बम 'ब्रैट' रिलीज की थी. मुश्किलों का सामना करने के बावजूद सिंगर 2025 में अलग-अलग जगह कॉन्सर्ट करने वाली हैं.
अपनी स्टेज परफॉरमेंस की जरूरतों को लेकर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए एक अच्छी परफॉरमेंस देने का मतलब है खुद को शारीरिक रूप से इधर से उधर पटकना और जब भी मैं ये करती हूं मुझे गुस्सा आता है.'
इस साल Charli XCX ने सिंगर ट्रॉय सिवान के साथ टूर किया था. उन्होंने बताया था कि ये एक्सपीरिएंस काफी बकवास रहा, लेकिन ट्रॉय के साथ रहने से वो बेहतर महसूस कर रही थीं.
Charli XCX को अपने गानों '360', ''बॉयज', 'बूम क्लैप', 'स्पीड ड्राइव' संग अन्य के लिए जाना जाता है. वो अरियाना ग्रांडे को अपना गुरु मानती हैं.