तलाकशुदा एक्ट्रेस ने Ex संग की पार्टी, सास का मनाया बर्थडे, यूजर्स बोले- दोबारा शादी कर लो

9 Aug 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव संग शादी की थी. लेकिन दोनों की लव मैरिज बस 4 साल चली.

राजीव-चारु दिखे साथ

2023 में दोनों के रास्ते अलग हुए. इस शादी से उनकी एक बेटी है, जिसकी खातिर एक्स कपल में आज भी दोस्ती बरकरार है.

तलाक के बाद भी एक्स कपल चारु और राजीव साथ में आउटिंग करते हैं. राजीव के फैमिली सेलिब्रेशन का चारु भी हिस्सा बनती हैं.

हाल ही में राजीव ने अपनी मां का 73वां जन्मदिन मनाया. इस खुशी के मौके पर पूरा सेन परिवार शामिल हुआ. चारु भी अपनी बेटी जियाना संग पार्टी में दिखीं.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक्स सासू मां को बर्थडे विश किया. उन्हें सबसे प्यारी इंसान बताया और उनपर प्यार लुटाया.

एक फोटो वायरल है जिसमें चारु एक्स हसबैंड राजीव और उनकी मां संग पोज दे रही हैं. तीनों ने इस दौरान काफी मस्ती की.

तलाक के बाद भी चारु की राजीव और उनकी फैमिली संग नजदीकियां साफ नजर आईं. सुष्मिता सेन, उनके दोस्त रोहमन शॉल और बेटियां भी पार्टी में थीं.

राजीव ने इंस्टा पर मां के बर्थडे बैश की फोटोज शेयर की हैं. सभी हैप्पी नजर आए. चारु ने भी यहां खूब एंजॉय किया.

एक्स कपल को साथ में इतना खुश देख उनके फैंस गदगद हैं. कईयों ने चारु-राजीव को फिर से शादी करने की सलाह दे डाली.

वहीं कुछ यूजर्स हैं जो दोनों को यूं  साथ देख उनके रिश्ते पर सवाल उठाते नजर आए. एक ने पूछा- क्या राजीव चारु साथ हो गए हैं?