तलाक के बावजूद Ex हसबैंड से कायम रिश्ता, खूब खुश एक्ट्रेस, बोली- शानदार पल...

3 July 2024

Credit: Charu Asopa

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा अपने एक्स हसबैंड के साथ दुबई वेकेशन पर हैं. साथ में बेटी जिएना भी हैं. ससुराल वालों के साथ दुबई वाले घर में कुछ दिनों के लिए रहने गई हुई हैं. 

राजीव संग ट्रैवल कर रहीं चारू

चारू वेकेशन के पल-पल के अपडेट्स सोशल मीडिया पर दे रही हैं. बेटी जिएना के साथ राजीव सेन कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं.

चारू, ननद सुष्मिता सेन के साथ पार्टी एन्जॉय करती भी नजर आ रही हैं. ये सबकुछ राजीव और चारू बेटी जिएना के लिए कर रहे हैं.

इसके अलावा चारू ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं. कैप्शन में एक्स हसबैंड राजीव का शुक्रिया अदा उन्होंने किया है.

फ्लाइट के अंदर बैठीं चारू, कैमरे में कैंडिड पोज देती दिख रही हैं. राजीव ने भी कॉमेंट में चारू पर प्यार लुटाया है. उन्होंने लिखा- तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो चारू. 

बता दें कि 2 साल पहले ही राजीव और चारू के तलाक की खबरें आई थीं. चारू को बेटी की कस्टडी मिली है, लेकिन वो पापा राजीव के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं. 

चारू के भी राजीव के साथ तलाक के बाद रिश्ते बेहतर हुए हैं. दोनों दोस्त की तरह रहते हैं. जब भी चारू या राजीव को एक-दूसरे की जरूरत होती है, साथ खड़े होते हैं.