28 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'डिवोर्स करीब आ रहा, कपड़े छोटे हो रहे', रिवीलिंग कपड़े पहनने पर ट्रोल हुईं सुष्मिता की भाभी, दिया जवाब

ट्रोल्स को चारु का जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा अक्सर चर्चा में रहती हैं. चारु ने राजीव सेन से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली.

चारु शुरुआत से ही अपनी शादी को लेकर विवादों में बनी हुई हैं. इसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. फिर बात उनके कपड़ों तक आ गई.

एक तरफ चारु और राजीव का रिश्ता खत्म हो रहा है. तो दूसरी तरफ उनके अलग अंदाज और स्टाइलिश लुक्स को ट्रोल्स निशाने पर लेते हैं और उन्हें बातें सुनाते हैं. इसका जवाब अब एक्ट्रेस ने दिया है.

चारु कहती हैं कि उन्हें उनके कपड़ों के लिए इसलिए जज किया जाता है, क्योंकि वो सिंगल मां हैं. उन्होंने कहा कि राजीव से शादी के बाद भी वो ऐसे ही कपड़े पहनती थीं, लेकिन पति से अलग होने के बाद से लोगों को दिक्कत हो गई है.

चारु कहती हैं, 'जब आप एक मां बन जाते हो तो लोग आपको छोटे कपड़ें पहनने के लिए जज करते हैं. कुछ लोग मुझे कहते हैं- जैसे जैसे डिवोर्स पास आ रहा है, वैसे वैसे कपड़े छोटे हो रहे.'

वो कहती हैं कि पहले लोगों को दिक्कत नहीं थी. लेकिन उनके मां बनने के बाद है. चारु बोलीं- 'मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपनी बेटी से प्यार नहीं करती. मुझे कहा जाता है ये सब छोड़ो, बेटी पर ध्यान दो.'

चारु ने खुलासा किया कि बेटी जियाना के जन्म के डेढ़ साल में उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी वेट घटाया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने चार महीने में अपना 10 किलो वेट घटा लिया था. अब वो पहले से स्लिम हो गई हैं.

चारु कहती हैं कि आप किसी को उसके कपड़ों के हिसाब से जज नहीं कर सकते. वो अपनी बेटी की मां होने के साथ-साथ उसकी दोस्त भी हो सकती हैं. ताकि उनकी बच्ची उनके साथ सबकुछ शेयर कर सके.

चारु असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी की थी. शुरुआत से ही उनकी शादी में दिक्कतें थीं. 2021 में कपल ने बेटी जियाना का वेलकम किया. दोनों फिर अलग हुए और फिर उन्होंने अपने रिश्ते को मौका दिया. अब दोबारा वो अलग हो गए हैं.