28 Dec
Credit: Charu Asopa
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा, एक्स हसबैंड और बेटी के साथ दुबई में हैं. ससुराल वाले भी सात में हैं. सुष्मिता सेन और उनकी बेटियां भी साथ नजर आ रही हैं.
चारू, पल-पल के अपडेट्स अपने फैन्स को दे रही हैं. बेटी जियाना के साथ दुबई क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए गई हुई हैं.
राजीव भी चारू और जियाना के साथ कई तस्वीरें और पोस्ट्स शेयर करते नजर आ रहे हैं. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों का पैचअप तो नहीं हो गया है.
हालांकि, आज से पहले भी चारू इस बात को लेकर क्लियर कर चुकी हैं कि लोग क्या कह रहे हैं उन्हें फर्क नहीं पड़ता है.
बेटी जियाना की खातिर वो और राजीव सारी चीजें कर रहे हैं. साथ ही उसकी को-पेरेंटिंग भी मिलकर कर रहे हैं. वेकेशन के लिए चारू और राजीव कई बार साथ आते हैं.
मुंबई में बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए भी चारू और राजीव साथ दिखते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, सेन परिवार में अगर कोई जश्न मनाया जाता है तो उसका हिस्सा चारू और जियाना रहते हैं.
चारू ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा कि मैं जो भी पोस्ट करूं, आप लोग उसे देखकर कन्फ्यूज होते रहें, तब तक जब तक आप लोग अपने मतलब से मतलब नहीं रख लेते हैं.