Ex हसबैंड से एक्ट्रेस का पैचअप? बेटी की खातिर उठाया कदम, बोली- छुट्टी पर...

7 Dec 2024

Credit: Charu Asopa

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. बीते साल चारु अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में आई थीं. 

चारु का हुआ राजीव से पैचअप

चारु अब छोटे पर्दे पर काम करने के अलावा यूट्यूब की दुनिया में काफी एक्टिव हैं. पर्सनल लाइफ अपडेट्स वो अक्सर ही अपने व्लॉग्स में देती नजर आती हैं. 

हाल ही में चारु ने जो व्लॉग शेयर किया, उसमें बताया कि वो वीकेंड पर जिएना को लेकर एक्स हसबैंड राजीव सेन के पास जाती हैं और टाइम स्पेंड करती हैं.

चारु ने दिखाया कि वो, राजीव और जिएना सभी मिलकर लंच और डिनर पर जाते हैं. मॉल घूमते हैं औऱ शॉपिंग करते हैं. राजीव भी जिएना के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. 

हालांकि, फैन्स को ये बात अजीब लगती है. कुछ इनके और एक्स हसबैंड के बॉन्ड को देखकर कहते हैं कि क्या ये एक्स हसबैंड के साथ दोबारा पैचअप कर रही हैं.

लेकिन समय-समय पर चारु कहती नजर आई हैं कि वो और राजीव पैचअप नहीं कर रहे हैं. बल्कि बेटी जिएना की खातिर दोनों ही कभी-कभी साथ टाइम बिताते हैं.

इसके अलावा चारु का ननद सुष्मिता सेन के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड है, जिसकी वजह से वो अक्सर ही सेन परिवार के साथ नजर आती हैं.