तलाक के बाद Ex हसबैंड से पैचअप? एक्ट्रेस हुई रोमांटिक, बेटी की अकेले नहीं करेगी परवरिश

11 Aug 2024

Credit: Credit Name

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा ने पति राजीव सेन से तलाक ले लिया था. पर तलाक के कुछ साल दोनों के फिर से पैचअप करने की खबरें आ रही हैं.

चारू-राजीव नजर आए साथ

अक्सर ही सोशल मीडिया पर चारू और राजीव को एक-दूसरे पर प्यार लुटाते देखा जाता है. बेटी जियाना के लिए दोनों ने पैचअप किया, फैन्स इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं. 

राजीव अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर चारू ने एक्स हसबैंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों बांहों में बांहें डाले दिख रहे हैं. 

चारू ने फोटो कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे राजीव, भगवान तुम्हें जीवन की हर खुशी हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

फैन्स चारू और राजीव के रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि जिस शक्स ने आपको चीट किया, धोखा दिया, सवाल उठाए और आपको हर्ट किया, उसके साथ आप दोबारा क्यों हैं.

एक और फैन ने लिखा- पहले तो आपने राजीव की सारी पोल-पट्टी खोली, अब आप उन्हीं के साथ रिश्ता बना रहे हो. ये कहां का तरीका है. 

बता दें कि चारू और राजीव साथ सिर्फ बेटी जियाना के लिए आए हैं. चारू ने अपने यूट्यूब व्लॉग में कहा था कि जियाना को वो पिता का प्यार देना चाहती हैं, इसलिए वो बेटी को मिलवाने के लिए राजीव के पास जाती हैं. वरना नहीं.