5 Sep 2024
Credit: Charu Asopa
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा, बेटी जियाना की परवरिश अकेले कर रही हैं. अक्सर एक्स हसबैंड राजीव सेन संग इनके संबंध को लेकर सवाल भी खड़े होते हैं.
पर एक्ट्रेस पर इन चीजों का कोई फर्क नहीं है. हाल ही में चारू ने बताया कि वो टीवी क्विट कर चुकी हैं. इसलिए वो ज्यादातर ट्रैवल भी कर पाती हैं.
ई-टाइम्स संग बातचीत में चारू ने बताया कि लोग सोचते हैं कि मैं इतना ट्रैवल कैसे कर लेती हूं. तो मैं उनको बता दूं कि अगर मैं इवेंट्स के लिए ट्रैवल नहीं करूंगी तो मेरा घर कौन चलाएगा?
"मेरे बच्चे को पालेगा? आप लोग सब कॉमेंट कर सकते हो मुझे फर्क नहीं, लेकिन अपना दिमाग चलाओ और लॉजिकली सोचो." इस तरह चारू ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में फैन्स को हिंट दिया.
टीवी क्विट करने की बात पर चारू ने कहा कि वो अपनी 3 साल की बेटी से दूर नहीं रहना चाहती हैं. मैं टीवी कर सकती थी. पर उसमें 16-17 घंटे काम करना पड़ता है. वहां टाइम लिमिट नहीं.
"मैं जियाना को घर पर अकेले नहीं छोड़ सकती हूं. बच्चे को छोड़कर जाना मुझे मंजूर नहीं. लेकिन अगर जा रही होती तो उसमें भी लोगों को परेशानी होती."
चारू ने कहा- मैं हर किसी को खुश करते हुए नहीं चल सकती हूं. मेरे लिए मेरी बेटी की खुशी मायने रखती है. और मैं उसी पर फोकस करके चलती हूं.