सिंगल मदर हैं चारु, कैसे मेंटेन है लाइफस्टाइल, कौन भरता है बिल? बोलीं- पैसों का पेड़...

4 FEB

Credit: Instagram

चारु असोपा सिंगल मदर हैं. पति राजीव सेन से उनका तलाक हो चुका है. वो अकेले बेटी को पाल रही हैं.

चारु का छलका दर्द

चारु ने व्लॉग में फैंस के उनसे जुड़े फाइनेंसियल सवालों के जवाब दिए. बताया कैसे वो अपना और बेटी का खर्चा मैनेज करती हैं.

एक्ट्रेस के मुताबिक, उनके कमाई के कई सोर्स हैं. चारु ने कहा- मैं वर्किंग हूं. घर पर रहते हुए भी मैं कुछ कैंपेन का हिस्सा हूं. व्लॉग इनकम का बड़ा सोर्स है.

चारु क्लोसेट नाम से मेरा अपना क्लोदिंग ब्रैंड है. मैंने खुद का ब्रैंड शुरू किया है. इस पर फोकस कर रही हूं. एक्टिंग के अलावा मुझे ड्रेस डिजाइनिंग और स्टाइलिंग का शौक है.

अपनी कमाई से मैं किराया और बाकी के खर्चे चुकाती हैं. चारु ने बताया उनका बिजनेस अभी शुरुआती स्टेज पर है. वो पूरी कोशिश में है ये और आगे बढ़े.

फिलहाल वो कस्टमर बेस बनाना चाहती हैं इसलिए प्रॉफिट शेयर कम रखा है. उन्हें बिजनेस से ज्यादा कमाई नहीं हो रही है. लेकिन किराया चुका लेती हैं.

चारु ने कहा- पैसा बचाने के लिए मैंने अपनी लाइफस्टाइल के साथ समझौता किया है. जब मैं काम पर होती हूं. मेरे पास ड्राइवर और नैनी होती हैं.

लेकिन आजकल घर पर हूं तो मैं खुद बेटी को स्कूल छोड़ती हूं. मुझे नैनी की जरूरत नहीं है क्योंकि जियाना बड़ी हो गई है.

चारु ने बताया कि फाइनेंसियल इंडिपेंडेंस आपके दृढ़ता की वजह से आती है. ऐसा नहीं है कि मेरे पास पैसों का पेड़ है. मैंने इसे कमाया है.