30 DEC 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी पर्सनल लाइव को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से दूसरी शादी की थी.
लेकिन 2023 में दोनों अलग हो गए थे. सेपरेशन के वक्त राजीव और चारू ने एक दूजे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. लेकिन तलाक के बाद भी दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं.
इन दिनों एक्स कपल दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रहा है. दुबई में राजीव सेन एक्स वाइफ चारू और बेटी जियाना संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए.
राजीव दुबई के लेटेस्ट व्लॉग में एक्स वाइफ चारू से Kiss मांगते भी दिखे. दरअसल, चारू जब रेडी होकर आईं तो राजीव उनकी खूबसूरती पर दिल हार बैठे.
राजीव ने एक्स वाइफ की तारीफ में कहा- चारू तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो. इसके जवाब में चारू ने थैंक्यू कहा.
लेकिन चारू के थैंक्यू पर राजीव बोले- थैंक्यू से काम नहीं चलेगा, Kisses चाहिए मुझे. एक्स हसबैंड से ये सुनकर चारू शॉक्ड रह गईं. इसके आगे क्या हुआ? ये राजीव ने व्लॉग में दिखाया नहीं.
बता दें कि राजीव और चारू का कहना है कि अपनी बेटी जियाना के खातिर वो एक दूसरे संग दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं.
लेकिन व्लॉग में दोनों का प्यार देखकर फैंस उन्हें फिर से साथ होने की सलाह दे रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेता है.