19 July 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई रजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में बने रहते हैं.
राजीव और चारू 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग भी हो गए. इस दौरान चारू ने राजीव पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.
राजीव से तलाक के बाद चारू अपनी बेटी जियाना के साथ अलग रहती हैं. अलग होने के बावजूद दोनों बेटी की खातिर साथ घूमते-फिरते रहते हैं.
हाल ही में चारू बेटी जियाना और एक्स हसबैंड राजीव के साथ दुबई ट्रिप पर गई थीं, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया. यूजर्स का कहना था कि जब साथ ही घूमना था, तो तलाक क्यों लिया.
एक्ट्रेस ने हिंदुस्ताइन टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ट्रोलर्स को जवाब दिया. उन्होंने एक्स हसबैंड राजीव के साथ दुबई ट्रिप पर जाने की वजह भी बताई है.
चारू कहती हैं- दुबई ट्रिप पर जियाना बहुत खुश थी. हमारी ट्रिप बहुत अच्छी गई. राजीव जियाना के पिता हैं. वो उसकी फैमिली हैं. ट्रिप पर पूरी फैमिली थी, राजीव की मम्मी, सुष्मिता दीदी.
'राजीव के साथ भी बहुत मजा आया.' ट्रोलिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा- हम अलग हो गए हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे सारे रिश्ते खत्म हो गए. मैं जियाना को उसकी फैमिली से दूर क्यों करूंगी.
चारू कहती हैं- मैं और राजीव अच्छे दोस्त हैं. जियाना के आगे कोई दिखावा करना पड़े, तो उससे अच्छा है हम दोस्त बनकर रहें. इससे अच्छा शायद ही कुछ होगा.
राजीव से पूछा गया कि क्या वो एक्स वाइफ के साथ दोबारा घर बसाएंगे? उन्होंने कहा- मैं और चारू अपनी बेटी को अच्छी लाइफ देना चाहते हैं. बेटी की खातिर हमने साथ में ट्रिप का प्लान बनाया.
'बहुत जरूरी है कि हम एक-दूसरे की कंपनी में खुश रहें. फिलहाल हम सिर्फ अपनी बेटी पर ध्यान देना चाहते हैं. मैं और चारू एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.'
'हमारी बेटी को अच्छी परवरिश देने के लिए हम हमेशा साथ मौजूद रहेंगे. बाकी अभी हम समय के साथ चल रहे हैं. अभी जियाना के अलावा दिमाग में कुछ नहीं चल रहा.'