17 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शेफ से एक्टर बने रणवीर बरार की नई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' सिनेमाघरों में छाई हुई है. इसमें करीना कपूर ने लीड रोल निभाया है.
फिल्म में रणवीर ने दलजीत कोहली नाम के शख्स का रोल निभाया है, जो अपने बेटे इशप्रीत की मौत से सदमे में है. साथ ही कई मुश्किलों का सामना भी कर रहा है.
पिक्चर के एक सीन में रणवीर बरार के किरदार दलजीत को करीना का किरदार जसप्रीत भामरा थप्पड़ मारता है. इसे लेकर एक्टर ने अब बात की है.
रणवीर ने कहा, 'करीना मुझे थप्पड़ नहीं मारना चाहती थीं. वो बार-बार कह रही थीं नहीं मारूंगी. दूसरी तरफ हंसल (मेहता) सर कह रहे थे- मार दो रणवीर को बुरा नहीं लगेगा.'
'वो मुझे थप्पड़ मारने को तैयार ही नहीं थीं. उनका हाथ बार-बार मेरी नाक तक आकर रुक रहा था. अब मुझे बिना मार खाए रिएक्ट करने की आदत नहीं है.'
'तो हमें उसके लिए लगभग 15 टेक लेने पड़े. हालांकि मैं बता दूं कि करीना ने मुझे एक बार भी नहीं छुआ.' रणवीर ने ये भी बताया कि करीना ने सेट पर उन्हें पहले दिन सहज महसूस करवाया था.
उन्होंने कहा कि उनके क्लोजअप शॉट्स शूट होने के वक्त करीना उनके पास ही बैठी थीं. ये रणवीर का सेट पर पहला दिन था. करीना की वजह से उनका मन शांत हुआ था.