'लड़कियों की फोटो पर लाइक करना करो बंद', चेतन भगत ने लगाई लड़कों की क्लास

15 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और अरुण ठाकुर

भारत के फेमस लेखकों में से एक चेतन भगत ने 14 सितंबर को इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2024 में शिरकत की. इस इवेंट में वो लड़कों को झाड़ लगाते नजर आए.

चेतन ने लड़कों को झाड़ा

सोशल मीडिया को लेकर इवेंट में चेतन भगत से बात की गई. उनसे कहा गया कि आज के जमाने में लोग इंस्टाग्राम के रिलेशनशिप से डेटिंग कर रहे हैं, और तो और शादी भी कर रहे हैं. 

दुनिया इतनी तेजी से बदल रही हैं कि एक किताब लिखने वाला लेखक भी कल्पना नहीं कर सकता. ऐसे में इंस्टाग्राम के इस्तेमाल पर चेतन ने कहा कि उनकी किताब 400 डेज में एक बच्चे की किडनैपिंग की कहानी बताई गई है.

उसका पता लोग इंस्टाग्राम के जरिए ही लगाते हैं. आज के जमाने में लड़के सोचते हैं कि उनकी इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड हैं. लेकिन बहुतों के पास नही है. 

उन्होंने आगे कहा, 'एक तो मैं इतने सारे लड़के यहां बैठे हैं, मैं उन्हें एक चीज बोलूंगा कि ये लड़कियों की फोटो पर लाइक करना बंद करो.'

'ये जो तुम करते रहते हो न सारा दिन बैठकर. थोड़ी पढ़ाई कर लो, थोड़ा करियर बना लो. एक कोई अदिति ने फोटो लगा दी, तुम इमोजी लगा-लगाकर कमेंट डाले जा रहो हो 'एंजल फ्रॉम हेवन'. '

'क्या कर रहे हो यार? मैं देखता हूं यार. मैं बना रहा हूं 200 लाइक. उसने एक फोटो लगा दी अपनी छुट्टी की गोवा कि बाप रे, 2 लाख लाइक आ रहे है. और तुम्हें क्या लगता है...'

'तुम ऐसे लिखोगे और फायर इमोजी लगा दोगे तो वो बोलेगी अदिति कि यार ये मनोज रोज मुझे फायर इमोजी भेजता है. नहीं अभी चलती हूं इसके साथ डेट पर. कोई लड़की गई है आज तक ऐसे. ये सिम्पिंग है, इसे बंद करो.'

'सिर्फ आपकी गर्लफ्रेंड की पोस्ट लाइक करो. अगर तुम्हारी गर्लफ्रेंड है तो उसकी चार अकाउंट बनाकर लाइक करो, वो अलग बात है. लेकिन ये रैंडम आरती, ये सब करे जा रहे हो, तुम्हें क्या मिल रहा है इसका. बंद करो ये.'