19 की उम्र से झेला गंजापन, मेंटली डिप्रेस्ड हो गए थे अक्षय खन्ना, बोले- एक्टर के लिए जरूरी है...

20 FEB 2025

Credit: Instagram

अक्षय खन्ना अपनी हालिया रिलीज फिल्म छावा को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उन्होंने क्रूर शासक औरंगजेब का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें खूब तालियां मिल रही हैं. 

अक्षय के झड़े बाल

अक्षय का ऑनस्क्रीन लुक जहां हॉट टॉपिक बना हुआ है, वहीं उनका रियल लाइफ लुक उन्हें परेशानी में डाल चुका है. वो अपने गंजेपन को लेकर तनाव में रह चुके हैं. 

हालांकि बावजूद इसके अक्षय ने अपने गंजेपन को छुपाने के लिए कभी विग या हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा नहीं लिया. उन्होंने इसके साथ जीना सीख लिया.  

अक्षय बोले- मेरे साथ ये इतनी कम उम्र में होने लग गया था... ये मेरे लिए ऐसा था जैसे किसी पियानो बजाने वाले ने उंगलियां खो दी हो.  

तब मुझे ऐसा ही फील होता था. जब तक आप इसे एक्सेप्ट नहीं कर लेते, ये आपको परेशान करता रहता है. 

आप एक दिन अचानक से उठते हो और न्यूजपेपर उठाकर देखते हो और समझ आता है कि अरे मैं पढ़ नहीं पा रहा. मुझे चश्मे की जरूरत है. 

अक्षय ने कहा कि आपको लगता है आपके साथ हो क्या रहा है? ये दिल तोड़ने वाला होता है. आप अपने करियर के साल-दो साल इसी में गंवा सकते हो. 

क्योंकि एक एक्टर होने के नाते आप कैसे लगते हो ये बहुत जरूरी है. मैं अपनी बॉडी कवर कर सकता हूं, लेकिन बाल कैसे? 

अक्षय ने आगे कहा- 19-20 साल की उम्र में ये हताश कर देने वाला होता है. ये दिमागी तौर पर भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है, मार सकता है.