पति ने मारा-हुआ अन्याय... सालों बाद एक्ट्रेस ने निकाला रिवॉल्वर, की 'दादागिरी'

3 JUNE 2024

Credit: Instagram

गंगूबाई फिल्म फेम छाया कदम ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें ज्यादातर जुल्म सहने वाले रोल ही मिले. 

तंग आ गई थीं छाया

हाल ही में वो किरण राव की लापता लेडीज फिल्म में छोटा लेकिन दमदार रोल करती नजर आई थीं. 

इसके बाद उन्होंने कुणाल खेमू की मडगांव एक्सप्रेस में दबंगई भरा कैरेक्टर निभाया, जिसकी वजह से उनकी अलग पहचान बनी. 

इसपर बात करते हुए छाया ने कहा कि हर फिल्म में मेरा रोल जो है वो गरीब ही होता है. एक्ट्रेस तंग आ गई थीं. 

छाया बोलीं- सच में बहुत मजा आया. इसके पहले जितने भी कैरेक्टर्स किए हैं ना.. हर एक फिल्म में मेरे ऊपर ही बहुत अन्याय होता है. 

मैं बहुत गरीब हूं. मेरा पति मुझे बहुत मार रहा है. मेरा पति गुंडा है, दारू पीने वाला है. तो हर वक्त यही होता था. इस वक्त मजा आया.

मुझे दादागिरी करनी है. मुझे रिवॉल्वर लेकर घूमना है. मैंने कुणाल को बोला भी कि यार इतने साल की भड़ास मैं निकाल लूंगी अभी. 

सिर्फ रिवॉल्वर ही नहीं, ज्वेलरी-साड़ी पहनाकर कुणाल ने उसका पूरा लुक डिजाइन किया था. 

छाया मराठी फिल्मों का बड़ा नाम हैं, वो जेल्या, सरला एक कोटी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.