10 SEPT
Credit: Instagram
कंगना रनौत और चिराग पासवान की केमिस्ट्री की खूब चर्चा होती है. दोनों ने सालों पहले फिल्म 'मिले ना मिले हम' में काम किया था.
फिल्म तो नहीं चली, ना ही एक्टिंग में चिराग का करियर चमका. मगर राजनीति के मैदान में उनके सितारे बुलंद चल रहे हैं.
मंडी से बीजेपी की सांसद बनने के बाद कंगना की सालों बाद चिराग पासवान से पार्लियामेंट में मुलाकात हुई थी.
दोनों हंसते-खिलखिलाते हुए एक दूसरे से मिले थे. स्क्रीन पर फ्लॉप दिखी उनकी केमिस्ट्री ऑफस्क्रीन हिट दिखी.
सोशल मीडिया पर उनकी मुलाकात के वीडियो वायरल हुए. फैंस यहां तक कहने लगे कि दोनों फिर से साथ में एक फिल्म करें.
एक इंटरव्यू में चिराग से कंगना के साथ उनकी केमिस्ट्री पर सवाल हुआ. उन्हें कंगना संग फिल्म का रोमांटिक सीन भी दिखाया गया.
स्क्रीन पर कंगना और खुद को देख चिराग ब्लश करने लगे. उन्होंने हंसते हुए कहा- मेरे फॉलोअर्स कम हो जाएंगे, ऐसा मत करो.
चिराग ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कंगना से वो संसद में मिलेंगे. लेकिन जब उनके राजनीति में आने की खबरें आईं तो यकीन था वो जीतेंगी.
पिछले दिनों आज तक से बातचीत के दौरान कंगना ने चिराग पासवान संग संसद से वायरल हुई फोटो पर रिएक्ट किया था.
एक्ट्रेस ने मीडिया की तरफ इशारा कर कहा था कि आप लोगों ने इतना शोर किया, अब तो चिराग भी रास्ता बदलकर चले जाते हैं.