माथे पर तिलक-सीने पर तिरंगा, मोदी सरकार 3.0 में शामिल चिराग पासवान ने ली शपथ, बॉलीवुड ने दी बधाई 

9 JUNE 2024

Credit: ANI/Instagram

कभी बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी पारी खेल चुके चिराग पासवान लंबे समय से राजीनीति का हिस्सा हैं. 

कैबिनेट मिनिस्टर बने चिराग 

चिराग अब मोदी 3.0 सरकार की कैबिनेट का हिस्सा हैं. उन्होंने आज यानी 9 जून तो राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ली. 

यूजर्स को चिराग के चेहरे पर एक अलग ही तरह का विश्वास नजर आया, उनकी तस्वीरें और वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं. 

शपथ ग्रहण से पहले चिराग की तैयार होने की तस्वीरें एक्टर अर्जन बाजवा ने शेयर की, जो कि अब खूब शेयर हो रही हैं.  

अर्जन ने चिराग को गले लगकर बधाई दी, और लिखा- पूरी तरह के तैयार मेरे मिस्टर. मिनिस्टर भाई. 

चिराग ने बंद गले का नेहरू सूट पहना था. उनके सीने पर तिरंगे वाला रूमाल लगा था. वही माथे पर सिंदूर-चंदन का तिलक लगा दिखा. 

चिराग ने खुशी जताते हुए कहा- बड़ा दिन है, एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही हैं. प्रधानमंत्री जी का ये विश्वास मुझपर मेरे लिए बहुत मायने रखता है. 

उन्होंने मुझे बिहार की 5 सीटें दी, मैंने 5 की 5 जीतकर उन्हें दी. अब पूरी मेहनत और पूरी क्षमता के साथ मैं उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. 

चिराग ने साल 2011 में कंगना रनौत के साथ मिले ना मिले हम फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन करियर को उड़ान नहीं मिली. 

पिता राम विलास पासवान के देहांत के बाद उन्होंने अपनी लोक जनशक्ति पार्टी बनाई और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा.