18 JULY
Credit: Instagram
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कंगना रनौत और चिराग पासवान लंबे समय बाद पार्लियामेंट में मिले.
चिराग-कंगना के मुलाकात की ये तस्वीर खूब वायरल हुई. फोटो में दोनों बेहद कैंडिड तरीके से गले मिलते-बात करते दिखे थे.
फोटो को लेकर फैंस जितना एक्साइटेड दिखे उतनी ही इस पर चर्चा भी हुई, जिस पर अब चिराग ने चुप्पी तोड़ी है.
चिराग ने स्मिता प्रकाश को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो कंगना से मिलने को सही मायने में बेसब्र थे.
चिराग पासवान ने कहा- मैं संसद में उनसे मिलने के लिए वाकई उत्सुक था. क्योंकि पिछले 2-3 सालों से मैं अपनी जिंदगी में इतना बिजी था कि हमारा कनेक्शन टूट गया था.
फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कंगना को भाषण या राजनीति को लेकर कोई टिप्स दी हैं?
इस पर चिराग पासवान ने कहा- हाहाहा, नहीं नहीं. उन्हें किसी टिप की जरूरत नहीं है.
बता दें, चिराग और कंगना ने 2014 में आई फिल्म 'मिले ना मिले हम' में साथ काम किया था. चिराग की ये डेब्यू फिल्म थी.
अब दोनों की सांसद हैं. 2024 में कंगना ने मंडी, हिमाचल प्रदेश से लोकसभा चुनाव जीता. तो वहीं चिराग ने हाजीपुर, बिहार से जीत हासिल की.