12 Feb 2025
Credit: Instagram
साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के एक कमेंट पर हंगामा मच गया है. बेटे राम चरण के घर बेटी होने पर चिरंजीवी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसपर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
दरअसल, चिरंजीवी हाल ही में ब्रह्म आनंदम के प्री-रिलीज कार्यक्रम चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे.
इवेंट में स्पीच देते समय एक्टर ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनके घर में पोते का जन्म हो, जो उनकी विरासत को आगे बढ़ाए.
चिरंजीवी ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि घर पर रहकर उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे वो लेडीज होस्टल में रह रहे हैं, क्योंकि उनके घर में ज्यादातर महिलाएं हैं.
चिरंजीवी ने कहा- जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों के बीच हूं, बल्कि ऐसा लगता है कि मैं लेडीज होस्टल का वार्डन हूं. मेरे चारों तरफ महिलाएं ही होती हैं.
'मैं राम चरण से कहता रहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े, लेकिन उनकी बेटी उनकी आंखों का तारा है. मुझे डर है कि कहीं उन्हें फिर से बेटी न हो जाए.'
सुपरस्टार चिरंजीवी से बेटा-बेटी में फर्क की बात सुनकर लोग हैरान हैं. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इतने बड़े स्टार से इस तरह की बातें सुनना निराशाजनक है.
चिरंजीवी की बात करें तो बेटे राम चरण के अलावा उनकी भी दो बेटियां हैं.
चिरंजीवी के बेटे राम चरण की बात करें एक्टर के घर शादी के कई सालों बाद 2023 में नन्ही राजकुमरी का जन्म हुआ. बेटी के पिता बनकर राम चरण काफी खुश हैं.