4 Sep 2024
Credit: Chiyaan Vikram
एक्टर केनेडी जॉन विक्टर उर्फ चियान विक्रम ने हाल ही में Ranveer Allahbadia के नए पॉडकास्ट में अपनी दूसरे धर्म में शादी रचाने पर बात की.
विक्रम ने बताया कि कैसे उनकी मुलाकात पत्नी शैलजा बालाकृष्णनन से हुई थी. किस तरह दोनों का रिश्ता सालों बिताने के बाद पक्का हुआ.
विक्रम ने कहा- मैंने अपनी पत्नी से पहले ही कह दिया था कि तुम मेरा दूसरा प्यार होगी. क्योंकि पहला प्यार मेरा हमेशा 'फिल्में' ही रहेंगी.
"इस शादी में हम दोनों को काफी कॉम्प्रोमाइज करना होगा. वो मलयाली हैं और मैं तमिल. आज आप लिवइन में रह सकते हैं, लेकिन उस समय में तो लड़की से बात करना भी बड़ी बात होती थी."
"मैं आधा हिंदू और आधा क्रिश्चिन हूं. वो मलयाली हैं. मुश्किल था, लेकिन हम दोनों मिले और चीजें आगे बढ़ीं. उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है."
"वो पेशे से सायकोलॉजिस्ट हैं. जब मैं पहली बार उनसे मिला तो मुझे एक अलग अहसास हुआ. बाद में उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने भी बहुत अलग मेरे लिए पहली मुलाकात में महसूस किया था."
"पहली मुलाकात में पत्नी नहीं चाहती थीं कि मैं एक्टर बनूं, क्योंकि मैं बैसाखी के सहारे चलता था. पर जब मैंने कहा कि एक्टिंग मेरा हमेशा पहला प्यार रहेगा तो वो राजी हो गईं."
चियान विक्रम के दो बच्चे हैं. शादी के 30 साल से ज्यादा हो गए हैं. चियान के बेटे ध्रुव विक्रम भी पेशे से एक्टर ही हैं. Adithya Varma से इन्होंने डेब्यू किया था.