12 जुलाई 2024
क्रेडिट: सोशल मीडिया
तमिल इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक चियान विक्रम, नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं. वो दमदार एक्टिंग के साथ ही रोल के हिसाब से लुक बदलने में भी एक्सपर्ट हैं.
विक्रम की फिल्म 'तंगलान' का ट्रेलर आया है. ट्राइबल लीडर के रोल में उनका लुक देखकर लोग हैरान हैं. उन्होंने पहले भी लुक्स के साथ खूब एक्स्परिमेंट किया है.
विक्रम ने तमिल फिल्म 'सेतु' (1999) में एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल किया था जो अपनी प्रेमिका के प्यार में अपना मेंटल बैलेंस खो बैठता है.
मेंटल ट्रीटमेंट वाले पोर्शन में लोग विक्रम का लुक देखकर शॉक रह गए थे. सलमान खान की 'तेरे नाम' इसी फिल्म का हिंदी रीमेक थी.
'पितामगन' (2003) में विक्रम ने एक ऐसे लड़के का रोल किया था जो श्मशान में, मुर्दों के बीच बड़ा होता है. उसे नॉर्मल इंसानी बर्ताव की समझ ही नहीं है.
2005 में आई फिल्म 'अन्नियन' (हिंदी- अपरिचित) आज भी डिफरेंट लुक्स के मामले में आइकॉनिक है. इसमें विक्रम का किरदार अपने दिमाग में 3 जिंदगियां जी रहा था.
विक्रम ने फिल्म में एक ईमानदार, कानून मानने वाले नागरिक 'अम्बी' के साथ-साथ, मॉडल 'रेमो' का भी रोल किया था.
फिल्म में उनका तीसरा किरदार अन्नियन, एक विजिलांटे था. वो गलत काम करने वालों को सजा देता था.
'रावणन' में नक्सल लीडर बने विक्रम का लुक देखकर लोग शॉक हो गए थे. ये किरदार अपने लोगों के लिए हीरो था, मगर कानून के लिए विलेन.
'दैव तिरुमुगल' (2011) में विक्रम ऐसे आदमी बने, जिसका दिमाग 7 साल के बच्चे जैसा है. अजय देवगन की 'मैं ऐसा ही हूं' और ये फिल्म, एक ही हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थीं.
'आई' (2015) में तो विक्रम के लुक्स इतने अलग थे कि वो अलग-अलग आदमी लग रहे थे. फिल्म में उनका एक किरदार जबराट बॉडी वाला पहलवान था.
ये पहलवान बाद में मॉडल बन जाता है और एक्टिंग भी करने लगता है.
फिर उसके दुश्मन उसे एक वायरस से इंजेक्ट कर देते हैं, जिसके बाद उसका शरीर खराब होने लगता है. इस रोल में विक्रम को पहचानना मुश्किल था.
'आई' में विक्रम का एक और शॉकिंग लुक था. फिल्म के एक गाने में वो पूरी तरह बीस्ट लुक में थे.
2015 में आई 'इरु मुगन' में विक्रम ने एक रॉ ऑफिसर का किरदार निभाया, जो एक साइंटिस्ट को पकड़ने के मिशन पर है.
फिल्म के विलेन, ट्रांसजेंडर साइंटिस्ट का रोल भी विक्रम ने खुद ही किया था.
2022 में आई 'पोन्नियिन सेल्वन' में उन्होंने चोल राजा, आदित्यवर्मन का किरदार निभाया. उनका ये रॉयल लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो गए थे.
अब विक्रम 'तंगलान' में एक ट्राइबल लीडर के लुक में ऐसे ढले हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल है. तंगलान 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.