29 Aug 2024
Credit: Chiyaan Vikram
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर चियान विक्रम अपनी फिल्म 'थंगालान' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में एक्टर ने अपने स्ट्रगल पर बात की.
विक्रम ने कहा- जब फिल्म 'थंगालान' के कोई राइट्स लेने के लिए तैयार नहीं था तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा चैलेंज था.
"इस फिल्म को बनाने के लिए मैंने खुद को झोंक दिया. शारीरिक, मानसिक, इमोशनली और यहां तक कि स्पीरिचुअली भी मैंने खुद को इस फिल्म में इन्वेस्ट किया."
"मेरे लिए सबसे ज्यादा दुखद ये बात थी कि लोग आते थे और फिल्म देखते थे. रोते थे और कहते थे कि ये फिल्म बहुत ही शानदार है पर ये फिल्म शायद दर्शकों को पसंद न आए."
"कौन इसे देखेगा. तुम्हारा सिर एक पत्थर में जहां लग रहा है, इस फिल्म को वहीं पर खत्म कर दो, तभी शायद ये लोगों को पसंद आए."
"मैं कहता था कि सर, फिल्म की शुरुआत ही तो इसके बाद से है. तो मुझे सुनने को मिलता था कि नहीं, ये बहुत हैवी सीन है. ये सब सुनने के बाद मुझे बहुत खराब लगता था."
"सोचता था कि फिल्म के करियर में मैंने अपना सबकुछ दिया, लेकिन कोई मेरी इस फिल्म को पसंद नहीं कर रहा. तो मेरे लिए ये मानसिक रूप से काफी खराब था."
"इसके अलावा मेरी लाइफ में एक फेज वो भी आया, जब मेरा एक्सीडेंट हो गया था. मैं बेड पर 3 साल तक था. मैं लाठी के सहारे एक साल चला. फिर 4 साल ठीक से वॉक नहीं कर पाया."
"मेरी 23 सर्जरी हुईं, डॉक्टर्स मेरा पैर काटना चाहते थे. ये सबके बाद मैं किसी तरह चल पाया. फिर 10 साल मुझे अपना करियर बनाने में लग गए. मैं स्ट्रगल करता रहा कि मुझे कोई फिल्म मिल जाए."
"मेरी फिल्मों को देखने के लिए सिर्फ 20 लोग थिएटर आते थे. और मैं उस समय बस ये चाहता था कि मुझे लोग पहचानें, लेकिन मैं सफल नहीं हो पा रहा था."
"ये सब सोचकर बहुत खराब लगता है. अभी भी कई बार मैं नींद से उठ जाता हूं और देखता हूं कि मैं सपनों की जिंदगी जी रहा हूं."