बेटे-बहू में भेदभाव करती हैं सास? फराह खान ने खोली पोल, बोलीं- वो मेरे लिए कभी...

15 MAR 2025

Credit:  Instagram

बॉलीवुड की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

सास के लिए क्या बोलीं फराह?

फराह खान इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान ने अपनी सास की कुकिंग हैबिट्स को लेकर मजेदार खुलासा किया.  

हाल ही के एपिसोड में एक्ट्रेस हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शो में एंट्री की थी. इस दौरान रॉकी ने फराह खान से सवाल किया कि उनकी सास उन्हें क्या बनाकर खिलाती हैं?

इसपर फराह खान ने जवाब दिया- मेरी सास ने मुझे आज तक कुछ नहीं खिलाया है. वो सिर्फ अपने बेटे के लिए खाना लेकर आती हैं. 

अब वो ये एपिसोड देखकर मुझे कॉल करके कहेंगी- तुझे मेरा खाना अच्छा नहीं लगता है, इसलिए मैं नहीं खिलाती. 

फराह खान ने आगे बताया कि उनकी सास मैंगलोरियन हैं. इसलिए उनके खाने में नारियल बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. 

फराह बोलीं- उन्हें मेरे हाथ का चिकन बहुत पसंद है. वो हमारे घर पर नारियल वाला चिकन, इडली-चटनी और कई दूसरी चीजें लेकर आती हैं, लेकिन मेरे लिए नहीं लातीं.

रॉकी ने फिर फराह से पूछा कि क्या उनकी सास को उनका बनाया हुआ खाना पसंद है? इसपर फराह ने जवाब दिया- शायद उन्हें अच्छा लगता होगा, क्योंकि मैं उनके लिए खाना लेकर जाती हूं, जैसे पाया, यखनी पुलाओ.