10 Feb 2025
Credit: Instagram
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर इन दिनों फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है.
हाल ही में जुनैद और खुशी बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के घर पहुंचे, जहां सभी ने मिलकर कुकिंग की और खूब मस्ती भी की.
फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग में जुनैद खान को अपने कुक दिलीप से मिलवाती नजर आईं. लेकिन जुनैद की लंबी हाइट देखकर दिलीप को लगा कि वो अमिताभ बच्चन के बेटे हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि फराह खान, जुनैद की तरफ इशारा करके अपने कुक से पूछती हैं- मालूम है ये कौन हैं?
जुनैद को देखने के बाद कुक दिलीप ने कहा- लंबाई से तो लगता है कि अमिताभ सर का बच्चा है.
दिलीप की बात सुन फराह बोलीं- ये आमिर खान के बेटे हैं. ये सुनकर दिलीप हंसते हुए आमिर खान की हाइट पर कमेंट करने लगे. दिलीप की बात सुन फराह ने उन्हें बीच में ही टोककर चुप करा दिया.
फराह फिर दिलीप से बोलीं- ये क्या करता है तू? मुझे मरवाएगा सच्ची. मेरी दोस्ती तुड़वाएगा ये आदमी सब जगह से.
'लवयापा' की बात करें तो फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में खुशी कपूर और जुनैद लीड रोल में हैं. क्यूट लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म को फैंस पसंद कर रहे हैं.