Screenshot 2025 01 25 122013ITG 1738122145848

'रिक्शा की तरह यूज किया हेलीकॉप्टर', बोनी कपूर की 'अमीरी' देख चौंकी फराह, बेटी ने किया रिएक्ट

AT SVG latest 1

29 JAN 2025

Credit: Instagram

farah khanITG 1732000300910

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान हाल ही में बोनी कपूर के घर गई थीं. 

बोनी के लिए क्या बोलीं फराह?

Screenshot 2025 01 25 122123ITG 1738122143061

फराह ने अपने व्लॉग में बोनी के आलीशान महल जैसे घर की झलक दिखाई थी साथ ही बोनी और खुशी कपूर से कुकिंग भी करवाई थी.

farah khan 25ITG 1736427034261

इस दौरान फराह ने बोनी कपूर संग काम करने का एक्सपीरियंस फैंस संग साझा किया था. फराह ने बताया कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म पुकार का गाना शूट करने के लिए बोनी ने क्रू को अलास्का के रिमोट एरिया मे ले जाने के लिए कई हेलीकॉप्टर किराए पर लिए थे. 

Screenshot 2025 01 25 122003ITG 1738122147274

खुशी कपूर से उनके पिता बोनी कपूर की तारीफ करते हुए फराह ने कहा- आपके पापा शूटिंग के दौरान रिक्शा की तरह हेलीकॉप्टर यूज कर रहे थे.

farah khan 17ITG 1736427024010

हम सभी अलास्का के रिमोट एरिया में थे, जो नॉर्थ पोल जैसा है. वहां बोनी ने बटर चिकन, नान, बिरयानी, पनीर और दाल मखनी सबका इंतजाम कर लिया. 

farah khan 20ITG 1736427026054

मैं हैरान थी, मैंने कहा ये हो क्या रहा है? बोनी ने वहां एक इंडियन कुक ढूंढ निकाला और सब कुछ वहां पहुंचा दिया. डिलीवरी के लिए डंजो (ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली कंपनी) की तरह हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा था.

farah khan 11ITG 1736427018124

फराह ने आगे खुशी से कहा- मेरे पति शिरीष कुंदर ने बोनी के लिए कई फिल्में एडिट की हैं. उन्होंने मुझसे हमेशा कहा कि उन्होंने बोनी कपूर जैसा दिलदार प्रोड्यूसर नहीं देखा है. 

BONEY KAPOOR 4ITG 1734857376384

अगर कुछ अच्छा नहीं लगता है, तो वो फिर कुछ नहीं देखते. वो डॉयरेक्टर को कॉल करके दोबारा से शूट करने को बोल देते हैं. वो हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि फिल्म में सब अच्छा दिखे.

Snapinstapp 475225853 18463322704064050 1530340297246051913 n 1080ITG 1738032044521

पिता की तारीफ सुनकर खुशी कपूर भी एक प्राउड डॉटर की तरह मुस्कुराने लगीं.