'रिक्शा की तरह यूज किया हेलीकॉप्टर', बोनी कपूर की 'अमीरी' देख चौंकी फराह, बेटी ने किया रिएक्ट

29 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान हाल ही में बोनी कपूर के घर गई थीं. 

बोनी के लिए क्या बोलीं फराह?

फराह ने अपने व्लॉग में बोनी के आलीशान महल जैसे घर की झलक दिखाई थी साथ ही बोनी और खुशी कपूर से कुकिंग भी करवाई थी.

इस दौरान फराह ने बोनी कपूर संग काम करने का एक्सपीरियंस फैंस संग साझा किया था. फराह ने बताया कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म पुकार का गाना शूट करने के लिए बोनी ने क्रू को अलास्का के रिमोट एरिया मे ले जाने के लिए कई हेलीकॉप्टर किराए पर लिए थे. 

खुशी कपूर से उनके पिता बोनी कपूर की तारीफ करते हुए फराह ने कहा- आपके पापा शूटिंग के दौरान रिक्शा की तरह हेलीकॉप्टर यूज कर रहे थे.

हम सभी अलास्का के रिमोट एरिया में थे, जो नॉर्थ पोल जैसा है. वहां बोनी ने बटर चिकन, नान, बिरयानी, पनीर और दाल मखनी सबका इंतजाम कर लिया. 

मैं हैरान थी, मैंने कहा ये हो क्या रहा है? बोनी ने वहां एक इंडियन कुक ढूंढ निकाला और सब कुछ वहां पहुंचा दिया. डिलीवरी के लिए डंजो (ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली कंपनी) की तरह हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा था.

फराह ने आगे खुशी से कहा- मेरे पति शिरीष कुंदर ने बोनी के लिए कई फिल्में एडिट की हैं. उन्होंने मुझसे हमेशा कहा कि उन्होंने बोनी कपूर जैसा दिलदार प्रोड्यूसर नहीं देखा है. 

अगर कुछ अच्छा नहीं लगता है, तो वो फिर कुछ नहीं देखते. वो डॉयरेक्टर को कॉल करके दोबारा से शूट करने को बोल देते हैं. वो हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि फिल्म में सब अच्छा दिखे.

पिता की तारीफ सुनकर खुशी कपूर भी एक प्राउड डॉटर की तरह मुस्कुराने लगीं.