25 JAN 2025
Credit: Instagram
सोशल मीडिया सेंसेशन, इंफ्लुएंसर और फेमस यूट्यूबर फैसल शेख उर्फ फैजू अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
फैजू का नाम लंबे समय से सोशल मीडिया स्टार और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर संग जुड़ रहा है. सालों से दोनों की डेटिंग की चर्चा है.
लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे संग अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. जन्नत और फैजू हमेशा एक दूसरे को अपना दोस्त ही बताते आए हैं.
मगर अब मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान नए वीडियो में फैजू और जन्नत के रिश्ते को कंफर्म करती नजर आ रही हैं.
दरअसल, फैजू जल्द ही कुकिंग रियलिटी शो मास्टर शेफ में नजर आने वाली हैं. शो के कंटेस्टेंट्स संग एक लाइव वीडियो में फराह खान, फैजू को जन्नत के नाम से टीज करती नजर आईं.
फराह खान, फैजू संग मस्ती करते हुए बोलीं- फैजू का स्वयंवर...उसके बाद फैजू जन्नत में जाएगा.
फराह खान की इस बात पर गौरव खन्ना बोले- फैजू अगला शो वही करेंगे इसके बाद. फराह खान फिर आगे बोलीं- जन्नत कुबूल है तुझे?
जन्नत का नाम सुनकर फैजू ब्लश करने लगे और फिर फराह खान से बोले- मैम ऐसा मत करो...घर भी जाना मुझे.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रह है. फराह खान जिस तरह जन्नत और फैजू की शादी को लेकर मस्ती मजाक करती दिखीं, उसके बाद से दोनों के रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. वैसे इस वीडियो ने जन्नत और फैजू दोनों के फैंस को खुश कर दिया है.