क्रिकेटर चहल की पत्नी धनश्री संग नाम जुड़ने पर ट्रोल हुआ कोरियोग्राफर, दिया जवाब- दुनिया के पास...

8 JAN

Credit:  Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और यूट्यूबर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी मनैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

ट्रोल्स को प्रतीक ने दिया जवाब

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच अनबन की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गई हैं. 

ये भी कहा जा रहा है कि दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. पति युजवेंद्र चहल संग सेपरेशन की खबरों के बीच धनश्री की एक कोजी तस्वीर कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ वायरल हुई. 

वायरल फोटो में प्रतीक और धनश्री एक दूजे को गले लगाए दिखे थे, जिसके बाद से धनश्री का नाम प्रतीक संग जोड़ा जाने लगा. युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच दरार की वजह भी प्रतीक को माना जाने लगा. 

वायरल फोटो के बाद धनश्री और प्रतीक को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. धनश्री ने तो ट्रोलिंग पर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन कोरियोग्राफर प्रतीक ने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है. 

प्रतीक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके ट्रोल्स को जवाब दिया है.

प्रतीक ने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए लिखा- मनगढ़ंत कहानियां बनाने और कमेंट करने के लिए दुनिया खाली है. सिर्फ एक तस्वीर को देखकर डीएम करने के लिए भी लोग फ्री हैं.

प्रतीक की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसपर लोगों ने उन्हें फिर घेर लिया है. कुछ लोगों का कहना है कि इतनी खबरें वायरल होने के बाद उन्हें रिएक्ट करने का याद आया है तो कई लोग उन्हें फेक बता रहे हैं. 

प्रतीक उतेकर की बात करें तो वो एक फेमस कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने टीवी पर कई डांस रियलिटी शोज किए हैं.