कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने खरीदा सपनों का आशियाना, किया गृहप्रवेश, PHOTO

1 Jan

Credit: Remo Dsouza

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने नया घर खरीदा है. सोशल मीडिया पर पत्नी लिजेल संग गृहप्रवेश करते हुए की उन्होंने एक फोटो शेयर की है. 

रेमो ने खरीदा नया घर

फोटो में देखा जा सकता है कि लिजेल, सिर पर कलश रखकर सीधा पैर घर के अंदर रखते हुए गृहप्रवेश कर रही हैं. वहीं, पीछे रेमो नजर आ रहे हैं.

रेमो ने धोती और गम्छा पहना हुआ है जो साउथ का ट्रेडिशनल आउटफिट है. रेमो ने घर मुंबई में लिया है या फिर साउथ के किसी शहर में, ये अबतक पता नहीं लग पाया है. 

पर फैन्स रेमो और लिजेल दोनों को ही नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं. एक ने लिखा- सर ये तो बता दो कि कहां बनवाया है ये घर?

बता दें कि रेमो पेशे से कोरियोग्राफर हैं. कई रियलिटी शोज को वो जज भी कर चुके हैं. हिंदी फिल्मों के लिए भी कोरियोग्राफी करते हैं. 

रेमो, सलमान खान के बेहद करीब हैं. जब इन्हें कुछ साल पहले हार्ट अटैक आया था तो उस समय सलमान ने ही लिजेल को फोन करके परेशान न होने के लिए कहा था.

रेमो अब पूरी तरह ठीक हैं. हालांकि, इनकी हार्ट सर्जरी हुई थी, पर अब कोरियोग्राफर हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं. वाइफ लिजेल ने भी काफी वजन कम किया है.