26 Jan 2025
Credit: Instagram
महाकुंभ में आम जनता से लेकर कई बड़े सितारे भी पहुंच रहे हैं. अब फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी महाकुंभ पहुंच गए हैं, जहां वो भक्ति में डूबे नजर आए.
रेमो ने महाकुंभ से अपना वीडियो शेयर किया है. वो काले कपड़े पहने और चेहरा छुपाए नजर आए. कंधे पर काला बैग टांगे भी दिखे, ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके.
वीडियो में रेमो का बदला हुलिया देख लोग हैरान रह गए हैं. पहली नजर में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है.
महाकुंभ पहुंचकर रेमो डिसूजा ने संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई. रेमो नाव पर बैठकर महाकुंभ के नजारे का लुत्फ उठाते भी दिखाई दिए. उन्होंने पक्षियों को दाना भी खिलाया.
रेमो का वीडियो देखकर लग रहा है कि उन्होंने महाकुंभ में किसी भी तरह का कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं लिया. उन्होंने आम श्रद्धालु की तरह महाकुंभ जाकर स्नान किया.
रेमो की सादगी देखकर फैंस भी उनके मुरीद हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस रेमो की खूब तारीफें कर रहे हैं.
एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर रह चुकीं मोहिना कुमारी ने रेमो की पोस्ट पर कमेंट किया- रेमो सर आपकी ये साइड देखकर काफी खुशी हो रही है. एक यूजर ने लिखा- सर आपने दिल खुश कर दिया.
बता दें कि रेमो से पहले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और सिंगर गुरु रंधावा भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए दिखे थे.