बैकग्राउंड डांसर से बने टॉप कोरियोग्राफर, पिता के खिलाफ जाकर बनाया करियर, करोड़ों में कमाई

2 Apr 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ कोरियोग्राफर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने धांसू डांस और टैलेंट से दुनियाभर में खास पहचान बनाई है. उन्हीं में से एक हैं रेमो डिसूजा. 

रेमो ने इंडस्ट्री में कमाया नाम

इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल कोरियोग्राफर में से एक रेमो डिसूजा आज 2 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रेमो 51 साल के हो गए हैं. रेमो के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी अहम बातें.

Credit: Credit name

2 अप्रैल 1974 को बेंगलुरु में जन्मे रेमो डिसूजा का असली नाम रमेश गोपी है. उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था. वो डांसिंग में ही करियर बनाना चाहते थे. 

Credit: Credit name

मगर रेमो को पिता का सपोर्ट नहीं मिला. उनके पिता डांसिंग के खिलाफ थे. मगर रेमो को डांसिंग में करियर बनाने में मां का सपोर्ट जरूर मिला था. 

Credit: Credit name

मां के आशीर्वाद और सपोर्ट से रेमो डांसिंग में करियर बनाने निकल पड़े. शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. 

Credit: Credit name

आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से रेमो खुद ही वीडियो देखकर डांस सीखते थे. वो माइकल जैक्सन को अपना गुरु मानते थे और उनके डांस स्टेप्स फॉलो करते थे. फिर वो डांस क्लासेस देने लगे थे. 

Credit: Credit name

पैसे कमाने के लिए रेमो ने सबसे पहले बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें फिर आमिर खान और उर्मिला मांतोडकर की फिल्म 'रंगीला' में डांस करने का मौका मिला. 

Credit: Credit name

रेमो के डांसिंग स्किल्स को देखते हुए कोरियोग्राफर अहमद खान ने रेमो को अपने असिस्टेंट के तौर पर हायर कर लिया था. यहां से फिर रेमो ने कामयाबी की सीढ़ी चढ़नी शुरू की. 

Credit: Credit name

इसके बाद उन्हें सोनू निगन की एल्बम दीवाना को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला, जो सुपरहिट रही. रेमो को फिर एक के बाद एक कई बड़े ऑफर्स मिलने लगे. 

Credit: Credit name

रेमो आज इंडस्ट्री के टॉप कोरियोग्राफर्स में शुमार हैं. वो कई सारे सुपरस्टार्स संग काम कर चुके हैं. उन्हें तमाम अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. 

Credit: Credit name

रेमो डांस इंडिया डांस, डांस प्लस, डांस चेम्पियन, नच बलिए और झलक दिखला जा जैसे टीवी शोज को जज भी कर चुके हैं. 

Credit: Credit name

डांसिंग के अलावा डायरेक्शन में भी रेमो ने नाम कमाया है. रेमो ने एबीसीडी, स्ट्रीट डांसर 3डी, रेस 3, बी हैप्पी जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. 

Credit: Credit name

एक वक्त पर गरीबी देख चुके रेमो डिसूजा आज तगड़ी कमाई करते हैं और लैविश लाइफ जीते हैं. 

Credit: Credit name