20 May 2024
Credit: Instagram
टीवी शो 'छोटी सरदारनी' से लाइमलाइट में आई निम्रत कौर आहलूवालिया रातोरात स्टार बनी थीं. उन्हें नेम और फेम इस शो की बदौलत मिला.
'छोटी सरदारनी' बनकर निम्रत ने फैंस का दिल जीता. इस पॉपुलैरिटी के दम पर वो बिग बॉस 16 का हिस्सा बनीं.
रियलिटी शो में वो उम्मीदों के मुताबिक गेम नहीं खेल पाईं और बिना ट्रॉफी जीते बाहर हो गई थीं.
बिग बॉस शो कईयों के करियर का गेमचेंजर साबित हुआ है. लेकिन ये शो निम्रत के करियर का खास फायदा नहीं पहुंचा पाया.
ऐसा इसलिए क्योंकि बिग बॉस 16 के बाद उन्हें कोई बड़ा शो ऑफर नहीं हुआ. कुछ म्यूजिक वीडियोज में वो जरूर दिखीं. लेकिन वो भी खासे हिट नहीं हुए.
बिग ब़ॉस में उनकी कास्टिंग फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' के लिए हुई थी. फैंस इसे लेकर काफी खुश थे. लेकिन बाद में मालूम पड़ा ये बस PR प्लान था.
फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पब्लिसिटी के लिए शो में आए थे और निम्रत की कास्टिंग की थी. लेकिन एक्ट्रेस को फिल्म नहीं मिली.
अब निम्रत एक और रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं. वो खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बनने वाली हैं. फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.
एक्ट्रेस के लिए भी करियर को रिवाइव करने का ये सेकंड चांस होगा. देखना होगा रोहित शेट्टी का शो निम्रत के करियर का कितना बूस्ट कर पाता है.