स्कूटर पर बैठ अहमदाबाद पहुंचा करोड़पति सिंगर, करेगा सबसे बड़ा कॉन्सर्ट, लाखों में बिके टिकट

25 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/कोल्डप्ले

हॉलीवुड के फेमस बैंड कोल्डप्ले, 25 और 26 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद में परफॉर्म करने वाला है. ऐसे में बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने एकदम अलग स्टाइल में शहर में एंट्री की.

अहमदाबाद में क्रिस मार्टिन

क्रिस मार्टिन की अहमदाबाद की सड़कों पर स्कूटर की सवारी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो में सिंगर को मस्ती करते देखा जा सकता है.

कोल्डप्ले के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की गई इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया- अहमदाबाद पहुंचते हुए. इसके साथ ही क्रिस की एक क्यूट फोटो भी शेयर की गई.

वीडियो में क्रिस मार्टिन स्कूटर की सवारी करते हुए मुस्कुरा रहे हैं. जैसे ही स्कूटर की स्पीड बढ़ती है, वो कहते हैं- अरे बाप रे. साथ ही फोटो में भी उनका मस्तीभर अंदाज दिख रहा है.

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोल्डप्ले, 25 और 26 जनवरी को परफॉर्म करने वाला है. बैंड के कॉन्सर्ट के टिकट लाखों रुपये में बिके हैं.

इससे पहले कोल्डप्ले बैंड ने मुंबई में कॉन्सर्ट किया था. कॉन्सर्ट से पहले बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ बाबुलनाथ मंदिर भी गए थे.

क्रिस और डकोटा के मंदिर दर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को भी देखा गया था. कपल साथ में मुंबई की सड़कों पर घूमता भी नजर आ चुका है.