21 FEB
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में अपनी क्यूटनेस से लाखों दिलों को जीतने वाली चुम दरांग के सपने पूरे हो रहे हैं. रियलिटी शो से उन्हें फेम मिला है.
अब नॉर्थ ईस्ट तक ही उनकी पहचान सीमित नहीं रह गई है. चुम अपने करियर में ग्रोथ कर रही हैं. उन्होंने फैंस को गुडन्यूज दी है.
एक्ट्रेस ने सपनों के शहर मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा है. करणवीर मेहरा ने इसके लिए उन्हें बधाई दी है.
चुम ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नया घर लेने की खुशी में केक काट रही हैं. इस पोस्ट को करणवीर ने री-शेयर किया है.
एक्टर ने कैप्शन में लिखा- चुम्मी, नया घर खरीदने के लिए बधाई हो. एक्ट्रेस ने नए घर में शिफ्टिंग शुरू कर दी है.
चुम अब मुंबई में ही काम कर सैटल होना चाहती हैं. बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद उनके सितारे बुलंदियों पर हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, शो में चुम को हर हफ्ते की 2 लाख फीस मिली थी. इसके अनुसार, अपनी इस जर्नी में उन्होंने करीबन 30 लाख रुपये कमाए.
एक्ट्रेस ने मूवी बधाई दो और गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया है. चुम अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में एक कैफे भी चलाती हैं.