28 Jan
Credit: Chum Darang
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक चुम दरांग शो के बाद अपनी लाइफ काफी पॉजिटिविटी के साथ जी रही हैं.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में चुम ने बताया कि उनके लिए यहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल रहा. कितनी बार उन्हें नस्लभेद कमेंट झेलना पड़ा.
चुम ने कहा- हम लोग अगर नॉर्थईस्ट से हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि हम लोग अलग हैं. हम अलग दिखते हैं, लेकिन लोग समझते हैं कि हम किसी दूसरे देश से हैं.
"हम अलग दिखते हैं, लेकिन हमारी स्टेट इस देश का हिस्सा है. हम इंडिया से ही बिलॉन्ग करते हैं. नस्लभेद कमेंट करना गलत है."
बता दें कि चुम और करण वीर मेहरा की दोस्ती आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. दोनों को साथ में पार्टी करते हुए भी स्पॉट किया गया था.
करण संग रिश्ते पर चुम ने कहा- मुझे सोचना होगा, इसके बाद वो अगर पूछता है तो देखते हैं. वो पूछेगा नहीं तो मैं जवाब कैसे दे सकती हूं..