सादगी-सच्चाई से खेला गेम, कमजोर खिलाड़ी से कैसे लीडिंग लेडी बनीं चुम? सेट किया नया बार!

2 Jan 2025

Credit: Instagram

अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक्ट्रेस चुम दरांग जब बिग बॉस में आई थीं, तो लोगों को लगा था कि वो शुरुआत में ही शो से बाहर हो जाएंगी.

फैंस की फेवरेट बनीं चुम दरांग

क्योंकि बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले चुम की पॉपुलैरिटी उतनी ज्यादा नहीं थी. फैंस के बीच भी उनकी ज्यादा खास पहचान नहीं थी. 

लेकिन गुजरते हफ्तों के साथ चुम गेम में अपनी पकड़ बनाती गईं. चुम की सादगी और उनकी सच्चाई फैंस के दिलों को छूने लगी. 

शो में करणवीर मेहरा संग चुम का बॉन्ड भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग फैंस को एंटरटेनिंग लगती है.

वहीं, दोस्तों के प्रति चुम की ईमानदारी ने भी फैंस का दिल जीत लिया. वो शो में हमेशा अपने दोस्तों को सपोर्ट करती नजर आती हैं. 

करणवीर, श्रुतिका और शिल्पा तक को चुम कई दफा सही रास्ता दिखाती नजर आईं. उनकी इसी सच्चाई ने फैंस का दिल जीत लिया.

करणवीर ने जब चुम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था, तो चुम ने उन्हें बता दिया था कि उनका बाहर एक्स बॉयफ्रेंड है, जिससे वो पैचअप कर सकती हैं. चुम ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी छिपाया नहीं था. 

चुम कमजोर खिलाड़ी से अब शो की लीडिंग फीमेल कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. बीते दिन जब कंगना रनौत शो में आईं तो उन्होंने बताया था कि टॉप 2 फीमेल कंटेस्टेंट्स में ईशा और चुम हैं.

चुम की जर्नी काफी खूबसूरत और सिंपल रही है. उन्होंने अपनी जर्नी से ऐसे लोगों के लिए एक नया बार सेट किया है, जिन्हें लगता है बिग बॉस में सिर्फ लड़ाई-झगड़ा करके ही आगे बड़ा जा सकता है. 

वैसे चुम दरांग की जर्नी और उनकी पर्सनैलिटी आपको कैसी लगती है?