7 OCT 2024
Credit: Instagram
6 अक्टूबर को बिग बॉस का आगाज हुआ और इसके साथ ही पहले झगड़े का प्रोमो भी आ गया.
शो में एंटर हुए एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस चुम दारंग के बीच जबरदस्त तकरार हुई, दोनों के बीच का झगड़ा क्षेत्रवाद के टॉपिक पर हुआ.
चुम अरुणाचल प्रदेश से आती हैं वो राजकुमार राव की साथ बधाई दो, और आलिया भट्ट की गंगुबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी हैं.
प्रोमो में शहजादा चुम को 'चटनी तुम्हारे उधर की है' कहते दिखते हैं, ये सुनते ही एक्ट्रेस भड़क जाती हैं और कहती हैं तुम्हारे से मतलब क्या है?
मैं इंडियन हूं. और मुझे तुम्हारी इस बात से बुरा लगा है. चुम शहजादा को गाली भी देती हैं, दोनों के बीच जमकर फाइट होती है.
चुम की बातें सुनकर शहजादा भी भड़क उठते हैं और कहते हैं कि तुम कार्ड प्ले करने की कोशिश की. गाली क्यों दी. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था.
दोनों के बीच की फाइट देख बाकी घरवाले भी हैरान रह जाते हैं. हालांकि यूजर्स इसमे शहजादा की ही गलती बता रहे हैं.
क्योंकि जब चुम घर में आई थीं तो शहजादा अविनाश मिश्रा के साथ उनके नाम का मजाक बनाते दिखे थे.
अब ये तो बिग बॉस का पहला ही दिन था, आगे तो और भी झगड़े देखना बाकी है. उम्मीद है ये सीजन धमाकेदार होगा.