10 FEB
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 फेम, बधाई दो फिल्म एक्ट्रेस चुम दरांग का एल्विश यादव पर गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें जवाब दिया है.
दरअसल एल्विश ने अपने पॉडकास्ट में कहा था कि करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है.
उसका टेस्ट खराब था, उसके नाम में ही अश्लीलता है. उसका नाम चुम है और काम उसने गंगूबाई में किया है.
एल्विश के इस कमेंट पर रजत दलाल ने भी हामी भरी थी. ये कमेंट खूब वायरल हुआ और यूजर्स के साथ-साथ चुम को भी नाराज कर गया.
चुम ने एल्विश को जवाब देते हुए लिखा, किसी की पहचान और नाम की बेइज्जती करना मजाक नहीं होता है. किसी के अचीवमेंट के लिए उसे चिढ़ाना कोई मस्ती नहीं है.
अब समय आ गया है कि हम ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन ड्रॉ करें. सबसे ज्यादा दुखद चीज ये है कि ये सिर्फ मेरी जाती या नेशनैलिटी के बारे में नहीं था.
मेरी कड़ी मेहनत के साथ-साथ संजय लीला भंसाली के विजन का भी अनादर करना था. मेरे जितने भी नॉर्थइस्टर्स साथी हैं, जिन्होंने भी जातिवाद फेस किया है...
मैं आपको देखती हूं, समझ सकती हूं और आपके साथ खड़ी हूं. हम सब आदर, गरिमा और समान चीजें डिजर्व करते हैं.
चलिए हम सब एक साथ मिलकर रेसिज्म के खिलाफ आवाज बुलंद करें और एक दयालुता, समझ और संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करें.