21 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत करणवीर मेहरा ने फैंस का दिल जीत लिया है. सलमान खान के शो पर करणवीर की जर्नी अपने आप में अलग रही.
बिग बॉस 18 के घर में करणवीर की दोस्ती कई लोगों से थी, लेकिन एक्ट्रेस चुम दरंग संग उनका खास बॉन्ड बना. दोनों को रोमांटिक अंदाज में फ्लर्ट करते भी देखा गया. करण का चुम से लगाव भी चर्चा का विषय बना.
शो के फिनाले के बाद चुम दरंग ने करण संग अपने रोमांटिक बॉन्ड पर बात की है. न्यूज 18 संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'हमारी दोस्ती बनी रहेगी.'
'हम लोगों ने सिर्फ के घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं की थी. घर के बाहर भी हमारी दोस्ती जारी रहेगी.' जब चुम से पूछा गया कि वो और करण रोमांटिक रूप से साथ हैं तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा- 'मुझे नहीं पता.'
बिग बॉस 18 के 5 फाइनलिस्ट में से एक चुम दरंग भी थीं. हालांकि अंत में वो रेस से बाहर हो गईं और करण जीत गए. इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं खुश हूं. थोड़ी निराश हूं कि मैंने ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन मैं टॉप 5 में थी और मेरा दोस्त जीत गया.'
करणवीर मेहरा और चुम दरंग के बॉन्ड को फैंस ने काफी पसंद किया. दोनों को कई मौकों पर रोमांटिक होते भी देखा गया. करण ने कई बार मजाक-मजाक में चुम को आई लव यू भी कहा था.
फैंस दोनों की जोड़ी को बिग बॉस के घर से बाहर भी साथ देखना चाहते हैं. हालांकि अब देखना होगा कि असली दुनिया में दोनों की दोस्ती और प्यार बरकरार रहता है या नहीं.