उम्र में बड़े हीरो संग शादी करेगी एक्ट्रेस, की बेबी प्लानिंग? बोलीं- मुझे बच्चे चाहिए

25 FEB

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में चुम दरांग और करणवीर मेहरा का बॉन्ड सबको बेहद पसंद आया. दोनों के अफेयर में होने की चर्चा है.

कब शादी करेंगी चुम?

उन्होंने वेलेंटाइन्स डे भी साथ में मनाया था. लेकिन दोनों ने अफेयर पर ऑफिशियली मुहर नहीं लगाई है.

चुम कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में गेस्ट बनीं. यहां उनसे करणवीर संग दोस्ती और शादी पर सवाल किया गया. जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा.

चुम बोलीं- मुझे शादी करनी है. लेकिन कब पता नहीं. मुझे बच्चे चाहिए. ज्यादा लेट हो जाने से मैं बहुत बूढ़ी हो जाऊंगी, जब तक मेरा बेबी बड़ा होगा.

चुम ने भारती-हर्ष से पूछा कि बच्चा होने के बाद उनकी लाइफ भी बदल गई है. चुम ने कहा कि बच्चा होना सबसे बड़ा ब्लेसिंग है.

हर्ष और भारती ने पूछा, आप मां-बाप की मर्जी से शादी करेंगी या अपनी मर्जी से? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो अभी नहीं जानतीं.

फिर भारती ने मस्ती में पूछा- अगर करणवीर ने 1-2 महीने में पूछा तो क्या कहोगी? चुम ने हंसते हुए कहा आप भी करण की बात करने लगीं.

चुम ने करणवीर को अपना अच्छा दोस्त बताया. वो कहती हैं- हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुझे तो करण बहुत पसंद है. वो फनी है बहुत.