11 Feb 2025
Credit: Instagram
एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे बॉलीवुड के मोस्ट फेमस और लवेबल कपल हैं. दोनों ने 1998 में शादी रचाई थी.
चंकी और भावना की शादी को करीब 27 साल हो गए हैं. लेकिन उनका रिश्ता सालों बाद भी बेहद अटूट है.
चंकी और भावना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि शादी के दौरान उन्होंने किन चैलेंजेस का सामना किया. उन्होंने ये भी बताया कि शादी का चार्म बरकरार रखने का सीक्रेट क्या है?
HT संग बातचीत में चंकी पांडे ने कहा- हम गॉसिप और लड़ाई दोनों ही दोस्तों की तरह करते हैं. हमारा नियम है कि हमारे विचार चाहे एक दूसरे से कितने भी अलग क्यों ना हो, हम उसे हेल्दी तरीके से सॉल्व करते हैं.
हम प्रॉब्लम के साथ कभी सोने नहीं जाते. हम उसी दिन चीजों को ठीक करते हैं, चाहे कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम हो.
एक दफा हमारी लड़ाई अगले दिन तक चली थी और वो अच्छा नहीं था. हम उसी दिन मसले को सुलझाते हैं और दूसरा नियम ये है कि भावना हमेशा सही होती है.
आज के दौर में डेटिंग ऐप के आने पर भावना पांडे ने कहा कि हर जनरेशन के लोगों में प्यार की फीलिंग सेम ही होती है. हालांकि, इस तक पहुंचने के तरीके बदल चुके हैं.
भावना ने बताया कि जब वो चंकी को डेट कर रही थीं तब सिर्फ लैंडलाइन फोन थे. दोनों अपने पेरेंट्स से छिपकर बात करते थे. अगली मुलाकात के लिए दोनों बेताबी से एक दूसरे का इंतजार करते थे. लेकिन आज की जनरेशन के साथ ऐसा नहीं है.
चंकी ने बताया कि उन्होंने भावना को करीब डेढ़ साल तक डेट किया था, तभी वो समझ गए थे कि वो अपनी पूरी जिंदगी भावना के साथ ही बिताना चाहते हैं.
भावना ने कहा कि उस वक्त चंकी पांडे उनसे काफी बड़े थे, लेकिन एक्टर की चार्मिंग पर्सनैलिटी पर वो फिदा थी.
चंकी संग रिश्ते पर भावना बोलीं- हमने एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया. लेकिन इस सबसे हटकर मैंने चंकी की बहुत काइंड और नम्र साइड भी देखी. वो अपने पेरेंट्स और भाई के काफी क्लोज थे. उनका ये अंदाज भी मुझे बहुत पसंद आया था.