7 June 2024
Credit: Instagram
अनन्या पांडे का पिछले दिनों बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप हो गया. दोनों में उम्र का 13 साल का फासला था. अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो काफी इमोशनल हो रही हैं.
हालांकि, आदित्य या अनन्या की ओर से ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म नहीं किया गया, लेकिन इनडायरेक्टली ये जरूर रिपोर्ट्स में आया की दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
अब हाल ही में आदित्य रॉय कपूर को एक्स गर्लफ्रेंड के पिता और एक्टर चंकी पांडे संग एक एडवर्टीजमेंट में देखा गया. आदित्य ने येलो शर्ट पहनी थी, जिसे व्हाइट टी शर्ट के साथ पेयरअप किया था.
चंकी एक शैक ओनर का रोल अदा करते नजर आए. चंकी ने आदित्य से कहा कि सर, ओन्ली सिंगल येलो? आप बहुत बोरिंग हैं. आपको मस्ती का अंदाज डबल करना चाहिए.
दोनों का ये वीडियो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. क्योंकि अनन्या और आदित्य ने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म नहीं किया है. ऐसे में यूजर्स का कहना है कि ये ससुर और दामाद की जोड़ी सही नहीं.
एक यूजर ने लिखा, "ये चंकी पांडे कभी गर्लफ्रेंड के साथ ऐड करते हैं, कभी होने वाले दामाद के साथ. सबके साथ एड ही करते रहते हैं. वाह, सही है."
एक और यूजर ने लिखा- मुझे लगा कि सिर्फ मैं ही इस एड में अनन्या के आने का वेट कर रही थी. लेकिन अनन्या तो आई ही नहीं.