10 Nov 2024
Credit: Chunky Pandey
फिल्म 'विजय 69' में अनुपम खेर के दोस्त का किरदार निभाने वाले चंकी पांडे काफी सालों से स्क्रीन से गायब थे. इस फिल्म के जरिए उन्होंने कमबैक किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे ने बताया कि मेरी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए थे, जो मुश्किलों भरे भी रहे. जब हमारी लाइफ में डाउनफॉल आता है तो उसमें आपको कोई नहीं देखता.
"उस समय बहुत कुछ एक्स्पेरिमेंट करके आप वापसी कर सकते हो. मुझे लगता है कि आपको सबसे ज्यादा एन्जॉय करना चाहिए आपको डाउनफॉल. आपके पास समय ही समय होता है."
"परिवार के साथ आप काफी समय बिता सकते हैं. उस समय आपको निगेटिव नहीं होना है. तब मैं बांग्लादेश चला गया और वहां की फिल्में कीं."
"उस समय मेरी शादी नहीं हुई थी. मुझे भावना मिली. लाइफ फिर से ट्रैक पर आई. उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मेरी दो बेटियां हुईं. अब अनन्या भी इंडस्ट्री में है."
बता दें कि चंकी पांडे अपने जोक्स के लिए जाने जाते हैं. 62 साल की उम्र में काफी एक्टिव हैं. हेल्थ और फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं.
चंकी को अपनी बेटी अनन्या पर काफी गर्व है. अनन्या फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम भी कर रही हैं. हाल ही में CTRL फिल्म में ये नजर आई थीं.