मौत के मुंह से वापस आए दया, CID में मारी 'दरवाजा तोड़' एंट्री, दमदार प्रोमो

24 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फैंस का फेवरेट टीवी शो CID जल्द वापस आ रहा है. इस शो में एक बार फिर एसीपी प्रद्युम्न, इंस्पेक्टर दया और अभिजीत को क्राइम सॉल्व करते हम देखेंगे.

CID में दया की वापस

CID 2 का एक प्रोमो कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. इसमें अभिजीत, दया को गोली मारते नजर आए थे. सभी के मन में सवाल था कि आखिर शो में क्या होने वाला है.

दर्शक जानना चाहते हैं कि आखिर अभिजीत ने दया को गोली क्यों मारी. साथ ही नए सीजन को लेकर भी उनके अंदर अलग उत्साह और बेसब्री पैदा हो गई थी.

गोली मारने का कारण तो सामने नहीं आया, लेकिन CID 2 का नया प्रोमो जरूर सामने आ गया है. इस प्रोमो से फैंस को खुशी जरूर मिली है, क्योंकि इसमें दया जिंदा नजर आ रहे हैं.

प्रोमो में दया मरहम-पट्टी करे नजर आ रहे हैं. उनके शरीर में अलग-अलग जगह गोली लगी हुई है. चोटों के बावजूद दया अपने कपड़े पहनकर दुश्मन का सामना करने को तैयार हो जाते हैं.

दया कहते हैं कि दुश्मन भूल गए हैं कि उन्हें मिटाना इतना आसान नहीं है. प्रोमो में आप शो के आइकॉनिक डायलॉग- दया दरवाजा तोड़ को भी सुनेंगे. जो आपको अलग ही थ्रिल देगा.

CID 2 की शुरुआत 21 दिसंबर से हो रही है. ये शो शनिवार और रविवार को रात 10 बजे आया करेगा. शो को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.