CID शो में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का रोल निभाने वाले दिनेश फडनीस अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी मौत से फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है.
वहीं सीआईडी शो की स्टार कास्ट भी गहरे सदमे में है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हर कोई अपनी फीलिंग्स को बयां कर रहा है.
इंस्पेक्टर सचिन का रोल निभाने वाले ऋषिकेश पांडे ने दिनेश को फैमिली बताते हुए लिखा- विश्वास नहीं होता, हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया है.
डॉ. तारिका उर्फ श्रद्धा मुसले ने कहा- जिनके साथ आपने सालों तक काम किया हो, उनका जाना हमेशा दुखदाई होता है. हम घर से लेकर काम और कई इशूज पर रोज डिस्कशन करते थे.
वो जैसे बोलते थे, उनका स्टाइल मुझे सब याद आ रहा है. मैं इतना कहना चाहूंगी कि वो सबसे स्वीट थे. आज के जमाने में ऐसे लोग नहीं होते.
इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने दुख जताते हुए कहा- उन्होंने कल रात ही आखिरी सांसे ली. वो हमारे शो के कोर मेंबर रहे हैं. हम अक्सर मिलते रहते थे. वो बहुत याद आएंगे.
दिनेश बिल्कुल वैसे ही थे, जैसी उनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी थी. वो बहुत फनी, लविंग, कैयरिंग थे. बहुत सच्चे और अच्छे इंसान. वो जहां रहें खुश रहें.
वहीं तान्या ने उनकी याद में लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और बताया कि वो उन्हें कितना मिस करती हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे मन में जज्बातों का बवंडर चल रहा है. आपसे बहुत कुछ सीखा है.
दिनेश फडनीस काफी दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें हार्ट अटैक आया था, वो वेंटिलेटर पर थे. उन्होंने 57 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.