3 दिसंबर 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दर्शकों का फेवरेट क्राइम शो 'CID' टीवी पर लौट आया है. इसमें एक बार फिर एक्टर शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव को अपने आइकॉनिक रोल्स में देखा जा रहा है.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तीनों एक्टर्स ने शो को लेकर बात की. इस बीच दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने बताया कि कैसे फैंस के प्यार ने उन्हें CID को वापस लाने के लिए प्रेरित किया.
एक्टर ने ये भी बताया कि मेकर्स CID को फिल्म के रूप में वापस लाने की प्लानिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2018 में शो के बंद होने के बाद सभी डिलेमा में थे.
दयानंद शेट्टी ने कहा, 'हमने कोशिश की और कुछ शुरू किया. हाथ पैर मारा. फिर हमने सेम टीम के साथ तो नहीं पर कुछ बदलाव करके एक क्राइम शो किया. वो भी कोविड से पहले बंद हो गया.'
'उसके बाद हम कोशिश कर रहे थे कि अगर CID बतौर शो नहीं आता तो हम कुछ और करेंगे. हम लोग फिल्म प्लान कर रहे थे. मेनिफेस्टेशन हमारा चालू था. वैसा ही ऑडियंस का भी रिस्पॉन्स आ रहा था.'
कुछ वक्त पहले 'CID 2' का प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसने सभी के होश उड़ा दिए थे. इसमें अभिजीत, दया को गोली मारते नजर आए थे.
अगले प्रोमो में दया को घायल रूप में देखा गया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है. दर्शकों के मन में सवाल था कि आखिर अभिजीत ने दया को गोली क्यों मारी और दया किससे जंग लड़ रहे हैं?