6 साल बाद लौटा 'CID', अभिजीत ने दया पर चलाई गोली, चिल्लाए ACP प्रद्युमन फिर...

28 OCT

Credit: Instagram

जिसका सबको इंतजार था आखिर वो शो टीवी पर लौटने वाला है. आइकॉनिक क्राइमा सीरीज CID का ब्रैंड न्यू प्रोमो सामने आया है.

फिर लौट रहा CID

6 साल बाद सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) और दया (दयानंद शेट्टी) के बीच रिश्ता बदल चुका है.

अब वो दोस्त नहीं दुश्मन बन गए हैं. प्रोमो में दिखाया गया है अभिजीत अपने जिगरी दोस्त दया को गोली मारते हैं.

इस दौरान ACP प्रद्युमन (शिवाजी साटम) अपनी गाड़ी से उतरते हैं. ये नजारा देखकर हैरान हो जाते हैं. प्रद्युमन अभिजीत को रुकने को कहते हैं. वो जोरों से चिल्लाते हैं.

लेकिन अभिजीत पर जैसे दया की जान लेने का जुनून सवार है. वो बिना हिचके अपने दोस्त दया पर गोली चलाते हुए दिखते हैं.

गोली खाकर दया पहाड़ से नीचे खाई में गिरते दिखाई देते हैं. अब दया की जान जाती है या ये बस एक ट्विस्ट मात्र है, शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.

वॉइसओवर में कहा गया है- जो देश के लिए हमेशा साथ में लड़े हैं, आज दुश्मन बनकर क्यों आमने सामने खड़े हैं? अभिजीत ने दया को क्यों मारा?

दया, अभिजीत और ACP प्रद्युमन को सालों बाद यूं साथ देख फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है. उनके रिश्ते में आई दरार ने फैंस के बीच बज क्रिएट किया है.

प्रोमो देखने के बाद CID शो लवर का यही सवाल है, आखिर क्यों अभिजीत ने दया को गोली मारी?  शो की रिलीज डेट अनाउंस होनी बाकी है.

CID ने 1998 से 20 सालों तक ऑडियंस को एंटरटेन किया था. ये लॉन्गेस्ट रनिंग शोज में शामिल है. इसका आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को ऑनएयर हुआ था.