कहां हैं 'CID' के सितारे? इस एक्टर ने छोड़ी दुनिया, बिजनेसवुमन बनी ये हीरोइन

2 SEPT 2024

Credit: Instagram

पॉपुलर क्राइम थ्रिलर शो CID को फैंस ने सालों तक प्यार दिया. जब शो खत्म हुआ फैंस निराश हुए. लेकिन ये क्या... 6 साल बाद गुडन्यूज मिलने वाली है.

फिर लौटेगा CID?

अटकलें हैं CID को वापस लाने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो अक्टूबर तक रीवैम्प होगा. हालांकि मेकर्स ने ये न्यूज कंफर्म नहीं की है.

सूत्र का कहना है, सोनी टीवी शो के रिवाइवल की प्लानिंग कर रहा है. CID नए सीजन के साथ लौटेगा. कास्ट पुरानी होगी या नई रखी जाएगी, जानकारी नहीं है.

CID के कई आइकॉनिक किरदार हैं, जो आज भी पहचाने जाते हैं. जानते हैं लीड कैरेक्टर निभाने वाले ये एक्टर्स आज कहां हैं और क्या करते हैं.

शिवाजी साटम आज भी ACP प्रद्युमन के नाम से फेसम हैं. वो पूरी तरह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. मराठी और हिंदी प्रोजेक्ट्स में अक्सर नजर आते हैं.

शो में दिनेश फड़नीस ने फेडरिक्स का रोल प्ले किया था. दुख की बात है कि 2023 में उनका निधन हुआ. अगर CID लौटेगा तो फैंस को वो नजर नहीं आएंगे.

दया के रोल में दिखे दयानंद चंद्रशेखर शेट्टी  CID बंद होने के बाद वो कई शोज, फिल्मों में दिखे. उनकी अपकमिंग बड़ी फिल्म सिंघम अगेन है. वो प्रोड्यूसर भी हैं.

नरेंद्र गुप्ता ने शो में डॉक्टर सालुंखे का रोल किया. वो  पिछली बार फिल्म फॉरेंसिक में दिखे. 2023 में आए टीवी शो 'मौका या धोखा' में वो नजर आए थे.

CID  के इंस्पेक्टर अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव को हालिया रिलीज मूवी 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'IC 814- कांधार हाईजैक' में देखा गया.

CID की डॉक्टर तारिका अब स्क्रीन पर नजर नहीं आती हैं. श्रद्धा मुसाले अब एंटरप्रन्योर बन गई हैं. उनके स्टार्टअप का नाम 'फ्यूचर तैयारी' है.

अंशा सईद ने क्राइम थ्रिलर शो में सब-इंस्पेक्टर पूर्वी का रोल प्ले किया. शो खत्म हुआ लेकिन एक्ट्रेस इंडस्ट्री में बनी हुई हैं. उनकी हालिया रिलीज मूवी घुड़चढ़ी है.