23 Sep 2024
Credit: Instagram/Reuters
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का इंडिया कॉन्सर्ट बहुत चर्चा में है. जनवरी 18, 19 और 21 को मुंबई में होने वाले इस कॉन्सर्ट की टिकटें, बुकिंग खुलने के कुछ मिनटों में ही खत्म हो गईं.
Credit: Reuters
संडे को जब कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग खुली तो, जनता इस कदर टूटी कि ऑनलाइन बुकिंग ऐप ही क्रैश हो गया. ब्लैक में टिकट 1-3 लाख रुपये तक मिल रहा है.
Credit: Reuters
कोल्डप्ले को 21वीं सदी के सबसे प्रभावशाली बैंड्स में गिना जाता है. रॉक म्यूजिक आइकॉन क्रिस मार्टिन इस बैंड का हिस्सा हैं.
Credit: Reuters
मगर क्या आपको पता है कि जिस कोल्डप्ले के टिकट के लिए जनता में इतनी मारामारी मची है, वो भारत अंबानी परिवार के इवेंट में परफॉर्म कर चुके हैं?
Credit: Instagram
मार्च 2019 में इंडिया के टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के बेटे, आकाश अंबानी और श्लोक मेहता की शादी बहुत चर्चा में थी. इस ग्रैंड इवेंट में जमकर सेलेब्रिटीज जुटे थे.
Credit: Instagram
मगर उससे पहले, फरवरी 2019 में इस कपल का प्री-वेडिंग फंक्शन स्विट्ज़रलैंड में हुआ था. इस फंक्शन में ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने भी परफॉर्म किया था.
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली के इवेंट में परफॉर्म करते क्रिस मार्टिन और उनके बैंड कोल्डप्ले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
Credit: Instagram
इस वीडियो में आकाश और श्लोक के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान भी कोल्डप्ले के म्यूजिक पर झूमते नजर आए थे.
Credit: Instagram
शाहरुख के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सेलेब्स भी स्विट्ज़रलैंड में इस ग्रैंड फंक्शन में पहुंचे थे.
Credit: Instagram
अब कोल्डप्ले अगले साल जनवरी में, मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने जा रहे हैं. इंडियन जनता इस इवेंट के लिए बहुत एक्साइटेड है.
Credit: Reuters