करोड़पति सिंगर ने गर्लफ्रेंड संग संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ में फैंस को किया नमस्ते

1 फरवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड का फेमस म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस बैंड ने भारत के मुंबई और अहमदाबाद में जबरदस्त कॉन्सर्ट किए. 

क्रिस ने लगाई संगम में डुबकी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोल्डप्ले ने अपना अभी तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट किया. इसके बाद बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन, अपनी गर्लफ्रेंड और हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन संग महाकुंभ रवाना हुए.

अब दोनों की महाकुंभ 2025 में संगम में डुबकी लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में क्रिस और डकोटा डुबकी लगाते और फैंस से बात करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. क्रिस हाथ जोड़कर संगम में डुबकी लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने फैंस को भी नमस्ते कहा.

इससे पहले क्रिस और डकोटा, मुंबई के श्री बाबुलनाथ मंदिर गए थे. दोनों ने नंदी भगवान के कान में अपनी कामनाएं भी कही थीं. दोनों की फोटोज खूब वायरल हुईं. 

अपने कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने हिंदी भाषा में इंडियन फैंस का शुक्रिया अदा भी किया था. साथ ही उन्होंने स्टेज से जय श्री राम का नारा भी लगाया था.

सोशल मीडिया पर क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन के ढेरों वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. महाकुंभ 2025 में दोनों को देख उनके इंडियन फैंस खुश हैं.