कपिल शर्मा पर चढ़ा सक्सेस का खुमार, किए झगड़े? राजीव ठाकुर बोले- वो दबाव में हैं...

9 FEB 2025

Credit: Instagram

कॉमेडियन राजीव ठाकुर अब एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. वो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से सालों से जुड़े हैं. 

घमंडी हैं कपिल?

राजीव ने कपिल शर्मा की सक्सेस, सुनील ग्रोवर से झगड़ा और उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज पर बात की. उन्होंने कहा कि कपिल बहुत अच्छे इंसान हैं. वो कभी घमंड नहीं करते.

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में राजीव बोले- वो बहुत दबाव में है और लोग इसे नहीं समझते. 2 से 2.5 घंटे की स्क्रिप्ट कौन याद कर सकता है? उसने कभी भी कोई गलती नहीं की, एक बार भी नहीं. 

वो अपनी हर एंट्री में दमदार अंदाज में बात करता है. परफार्मेंस के अलावा, उसे मेहमानों का स्वागत करना होता है, उन्हें कम्फर्टेबल महसूस कराना, चैनल के साथ बैठकर शो पर काम करना होता है.

अगर शो 10-12 सालों से सक्सेसफुल चल रहा है, तो ये उनकी कोशिश और कड़ी मेहनत की वजह से है. ये अहंकार की बात नहीं है. अगर मैं उनके जितना मशहूर हो गया, तो शायद मैं भी अपना संतुलन खो दूं.

राजीव ने आगे कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपनी सफलता के बावजूद भी जमीन से जुड़े हुए हैं. 'कोई भी इंसान पॉपुलैरिटी को इतनी अच्छी तरह से नहीं संभाल सकता.' 

मैं, जो उनकी सक्सेस का 5 प्रतिशत भी नहीं हूं, कभी-कभी फैंस से चिढ़ जाता हूं. लेकिन आपको देखना चाहिए कि वो अपने फैंस से कितनी गर्मजोशी से मिलते हैं.

राजीव ने कपिल और सुनील ग्रोवर के झगड़े पर भी बात की और कहा, कौन नहीं लड़ता? अगर उनकी लड़ाई इतनी गंभीर थी, तो वो आज भी कैसे एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं?

और साथ में शूटिंग कर रहे हैं? पैसे के लिए आप साथ काम कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सेट पर माहौल देखें, तो आप पाएंगे कि वो सही में एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते हैं. 

शूटिंग के बाद भी वो साथ बैठते हैं. जब सुनील शो में नहीं थे, तो न कपिल को न सुनील को कोई नुकसान नहीं हो रहा था. आप इस दोस्ती का दिखावा नहीं कर सकते.